होमगार्ड कमांडेंट ने किया माघ मेला परेड ग्राउंड में भूमि पूजन,1250 होमगार्ड व स्वयंसेवकों की होगी तैनाती

होमगार्ड कमांडेंट ने किया माघ मेला परेड ग्राउंड में भूमि पूजन,1250 होमगार्ड व स्वयंसेवकों की होगी तैनाती
प्रयागराज। आगामी माघ मेला 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से होमगार्ड विभाग द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी क्रम में रविवार को माघ मेला परेड ग्राउंड में विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूमि पूजन जिला कमांडेंट होमगार्ड रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला कमांडेंट रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि माघ मेला देश का प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु संगम तट पर स्नान और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहयोग सुनिश्चित करना होमगार्ड विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि माघ मेला के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और आपात स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई है।

जिला कमांडेंट ने जानकारी दी कि माघ मेला 2026 के दौरान कुल 1250 होमगार्ड स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी। इनमें प्रयागराज जनपद से 400, कौशांबी से 100, प्रतापगढ़ से 200, फतेहपुर से 100, मिर्जापुर से 100, भदोही से 100, सोनभद्र से 100, सुल्तानपुर से 100 तथा अमेठी से 50 होमगार्ड स्वयंसेवक शामिल हैं। ये सभी स्वयंसेवक मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में तैनात रहेंगे और पुलिस तथा प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि होमगार्ड स्वयंसेवक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन देने, यातायात को सुचारु रखने, संवेदनशील स्थानों पर निगरानी करने और आपात परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके साथ ही खोए-बिछड़े श्रद्धालुओं की मदद और भीड़ नियंत्रण में भी उनकी अहम भूमिका रहेगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने माघ मेला को सुरक्षित और सफल बनाने का संकल्प लिया। जिला कमांडेंट ने सभी अधिकारियों और होमगार्ड जवानों से अनुशासन, समर्पण और सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

इस मौके पर रंजीत सिंह, जिला कमांडेंट प्रयागराज, लक्ष्मी शंकर यादव, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सरोज, इंद्र नारायण यादव, उपेंद्रनाथ ओझा, भानू प्रकाश शुक्ला, रितेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं होमगार्ड जवान मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेला तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 
         9648518828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने