माघ मेला 2025-26: सेक्टर-3 में अस्थायी दुकानों का आवंटन 26 दिसंबर को

माघ मेला 2025-26: सेक्टर-3 में अस्थायी दुकानों का आवंटन 26 दिसंबर को
प्रयागराज - माघ मेला 2025-26 के अवसर पर मेला क्षेत्र के सेक्टर-3 (परेड क्षेत्र) अंतर्गत त्रिवेणी रोड–जगदीश रैम्प के क्रासिंग पर अस्थायी दुकानों का आवंटन किया जाना है। यह आवंटन प्रक्रिया “पहले आओ, पहले पाओ” (First Come, First Serve) के आधार पर संपन्न होगी। इच्छुक आवेदकों के लिए अस्थायी दुकानों का आवंटन दिनांक 26 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में किया जाएगा।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण द्वारा अस्थायी दुकानों के आवंटन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया, नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी दिनांक 18 दिसंबर 2025 को अपरान्ह 04:00 बजे से मेला प्राधिकरण कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी जाएगी। इच्छुक दुकानदारों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आवंटन प्रक्रिया में भाग लें।

यह जानकारी अपर मेलाधिकारी, प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गई।

प्रयागराज ब्यूरो - अभिषेक चौधरी/राज की रिपोर्ट 9648518828, 9454139866


Post a Comment

और नया पुराने