प्राथमिक विद्यालय मौली एवं सिरियावां कला का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

प्राथमिक विद्यालय मौली एवं सिरियावां कला का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

प्रधानाध्यापकों को निपुण तालिका अपडेट रखने के निर्देश
कौशांबी। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज बेसिक शिक्षा की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय मौली एवं प्राथमिक विद्यालय सिरियावां कला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता, छात्र उपस्थिति, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की बारीकी से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय मौली के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। इसके उपरांत वे कक्षा-01 में पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछकर उनकी समझ और सीखने के स्तर को परखा। बच्चों के उत्तर संतोषजनक पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता को ठीक बताया। हालांकि, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत तैयार की जाने वाली निपुण तालिका के अवलोकन में तालिका अद्यतन न पाए जाने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए इसे नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, भरवारी को प्रतिदिन विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय में अधूरे पड़े मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) शेड के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के आदेश भी दिए, ताकि बच्चों को निर्धारित मानकों के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विद्यालय में कुल 130 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें से 119 बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है। कुछ तकनीकी कमियों के कारण 11 बच्चों के खातों में राशि नहीं पहुंच पाई है, जिसकी प्रक्रिया जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने शेष प्रकरणों में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सिरियावां कला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 153 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें से 136 बच्चों के अभिभावकों के खातों में डीबीटी की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है, जबकि 17 बच्चों के खातों में अभी राशि स्थानांतरित नहीं हो पाई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन मामलों में शीघ्र कार्यवाही कर धनराशि हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यहां भी निपुण तालिका अपडेट न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को सख्त निर्देश दिए कि निपुण भारत अभियान के तहत सभी अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों से गणित के प्रश्न पूछे और उनकी शैक्षणिक प्रगति को परखा, जिसे संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, बच्चों को मानक के अनुरूप मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने तथा विद्यालयों में साफ-सफाई और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने