किसान दिवस में तकनीकी व जैविक खेती पर जोर
कौशांबी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान कल्याण केंद्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान भाइयों ने प्रतिभाग किया और कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं एवं नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। किसान दिवस का उद्देश्य किसानों को आधुनिक खेती, सरकारी योजनाओं तथा नवाचारों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना रहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरागत खेती के साथ-साथ तकनीकी एवं जैविक खेती को अपनाकर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने खेत तालाब योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई कराकर उसमें मत्स्य पालन किया जा सकता है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने किसान भाइयों से केबीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम की खेती अपनाने की अपील की, जिससे कम लागत में बेहतर मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से यह भी आह्वान किया कि यदि कोई किसान भाई नवीन तकनीक, नवाचार या कोई विशेष पद्धति से खेती कर रहा है, तो अपने अनुभव अन्य किसानों के साथ साझा करें, ताकि सभी किसान जागरूक होकर लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. अजय कुमार ने गेहूं की फसल में पहली सिंचाई के समय एवं उसमें उर्वरकों के संतुलित उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इफ्को के कर्मचारी अंकित कुमार ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, दानेदार यूरिया एवं दानेदार डीएपी के प्रयोग, उनकी गुणवत्ता और लाभों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने किसानों को गौशालाओं से निःशुल्क गोबर की खाद लेकर खेतों में उपयोग करने, सोलर पंप योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया गया। किसान दिवस आयोजन से किसानों में आधुनिक खेती और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें