माघ मेला-2026 को लेकर प्रमुख सचिव ने संगम से सेक्टर-6 तक किया व्यापक निरीक्षण
प्रयागराज । माघ मेला-2026 की तैयारियों को समयबद्ध, सुव्यवस्थित और श्रद्धालु-केंद्रित बनाने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन तथा नगर विकास विभाग पी. गुरूप्रसाद ने मंगलवार को मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मेलाधिकारी ऋषिराज एवं नगर आयुक्त सीलम सांई तेजा मौजूद रहे। प्रमुख सचिव ने संगम क्षेत्र से लेकर सेक्टर-6 तक विभिन्न सेक्टरों में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने निरीक्षण की शुरुआत संगम नोज से की, जहां उन्होंने वॉच टॉवर पर पहुंचकर पूरे मेला क्षेत्र का अवलोकन किया। वॉच टॉवर से ही उन्होंने संगम नोज एवं सेक्टर-4 में बनाए जा रहे स्नान घाटों की प्रगति देखी। इस दौरान मेलाधिकारी द्वारा उन्हें सभी सेक्टरों की लोकेशन, नदी के वर्तमान जलस्तर और घाटों की स्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद प्रमुख सचिव सेक्टर-4 में महावीर पुल के पास पहुंचे, जहां बड़े स्तर पर स्नान घाट विकसित करने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ने मड पम्प के माध्यम से किए जा रहे इस कार्य की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि कार्य तेजी से चल रहा है तथा शीघ्र ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान श्रद्धालुओं को पर्याप्त स्थान मिल सके।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने साधु-संतों से संवाद कर मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं के संबंध में उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। उन्होंने चेकर्ड प्लेट बिछाने, सड़कों पर पानी के छिड़काव, स्वच्छता व्यवस्था, जलापूर्ति लाइन और साफ-सफाई कार्यों का भी जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही न होने पाए।
सेक्टर-6 में नए बस रहे कैंपों में प्रमुख सचिव ने स्वयं पानी की सप्लाई चालू कराकर देखी और कैंपवासियों से बातचीत कर यह जाना कि उन्हें जल कनेक्शन कब मिला तथा किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सभी सेक्टरों में वाटर सप्लाई लाइन बिछाई जा चुकी है। सेक्टर-4 और 5 में अधिकांश कैंपों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जबकि सेक्टर-6 में जैसे-जैसे कैंपों की बाउंड्री पूरी हो रही है, उसी के अनुरूप जल आपूर्ति शुरू कर दी जा रही है। अब तक 67 कैंपों में जल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं। इस पर प्रमुख सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को समय से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए और कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
प्रमुख सचिव ने क्रमशः सेक्टर-1, 2, 4, 5 और 6 का भ्रमण कर तैयारियों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होंने कल्पवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की और सेक्टर-6 में स्थापित किए गए अग्निशमन केंद्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत रखने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्रमुख सचिव ने माघ मेला के दृष्टिगत गंगा जल की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने के लिए नागवासुकी क्षेत्र में जियो-ट्यूब के माध्यम से ड्रेन वाटर प्यूरीफिकेशन कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा प्रोसेस फ्लो डायग्राम के जरिए जलशोधन प्रक्रिया की जानकारी दी गई, जिस पर प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि शोधन के बाद ही स्वच्छ जल गंगा में प्रवाहित किया जाए।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें