इलाहाबाद संग्रहालय की विरासत यात्रा का भव्य शुभारम्भ, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी
प्रयागराज | इलाहाबाद संग्रहालय एवं धारा और धरोहर, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पहली विरासत यात्रा का शुभारम्भ बुधवार 31 दिसंबर को मण्डलायुक्त एवं निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस विरासत यात्रा का उद्देश्य प्रयागराज की समृद्ध कला, संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत, प्राचीनता और आधुनिकता के अद्भुत समन्वय को जनसामान्य एवं प्रतिभागियों के समक्ष नई दृष्टि के साथ प्रस्तुत करना है।
विरासत यात्रा के प्रथम चरण में प्रतिभागियों को इलाहाबाद संग्रहालय की दो प्रमुख वीथियों का भ्रमण कराया गया। इसके पश्चात यात्रा पब्लिक लाइब्रेरी, विजयनगरम हाल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इ.वि.वि.) परिसर तथा कला संकाय, इ.वि.वि. तक विस्तारित रही। इस दौरान प्रतिभागियों को इन ऐतिहासिक एवं शैक्षणिक स्थलों के सांस्कृतिक, शैक्षिक और ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में संग्रहालय की ओर से डॉ. संजू मिश्रा ने निदेशक इलाहाबाद संग्रहालय का औपचारिक स्वागत किया, वहीं आउटरिच प्रभारी डॉ. वामन ए. वानखेड़े ने विशिष्ट अतिथि ग्रुप कैप्टन सुश्री शैलजा शर्मा को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया।
विरासत यात्रा के अवसर पर अपने संबोधन में मण्डलायुक्त/निदेशक संग्रहालय सौम्या अग्रवाल ने कहा कि प्रयागराज आदिकाल से ही भारतीय संस्कृति, ज्ञान और आध्यात्म का प्रमुख केन्द्र रहा है। यह नगर कला, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा और आधुनिक विकास का ऐसा संगम है, जो देश-विदेश के लोगों को आकर्षित करता रहा है। उन्होंने कहा कि विरासत यात्रा का मूल उद्देश्य यह है कि प्रतिभागी और आम नागरिक प्रयागराज को केवल देखने तक सीमित न रहें, बल्कि इसके इतिहास, परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को गहराई से समझें।
उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार की विरासत यात्राएं युवाओं, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए विशेष रूप से उपयोगी होंगी तथा इससे सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा मिलेगा। भविष्य में इस यात्रा को और व्यापक स्वरूप देने की योजना भी बनाई जा रही है।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों में डॉ. कावेरी विज, ईशान चट्टोपाध्याय, मिताली चट्टोपाध्याय, धारा और धरोहर के संयोजक वैभव मैनी, आदर्श मालवीय सहित इलाहाबाद संग्रहालय के अधिकारी, कर्मचारी तथा वालंटियर गाइड बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि विरासत यात्रा प्रयागराज की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर 9454139866,9648518828
एक टिप्पणी भेजें