तेज रफ्तार कंटेनर का कहर, बाइक सवार युवक की मौत, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार कंटेनर का कहर, बाइक सवार युवक की मौत, दो दोस्त गंभीर रूप से घायल                रोते बिलखते परिजन 

जनपद कौशांबी । कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार का भयावह रूप देखने को मिला। कोखराज पेट्रोल पंप के सामने एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नथई का पुरवा, थाना कोखराज निवासी धीरज पुत्र गुलाब चंद, संतकुमार पुत्र लालता प्रसाद एवं रंजीत पुत्र रमेश तीनों दोस्त एक ही बाइक से कहीं जा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे जैसे ही उनकी बाइक कोखराज पेट्रोल पंप के सामने पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।
हादसे में रंजीत पुत्र रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज और संतकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक रंजीत के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि रंजीत परिवार का सहारा था और उसकी अचानक हुई मौत से परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने