युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, मामूली विवाद में कत्ल का आरोप, मां की निकली चीख तो मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया।

युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, मामूली विवाद में कत्ल का आरोप, मां की निकली चीख तो मासूम बच्चों के सर से उठा पिता का साया।        रोती बिलखती पत्नी व परिजन

प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल कला के मजरा दिलदारगंज में बृहस्पतिवार को सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव व घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बनी हौली से चंद कदम की दूरी पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने शव की पहचान दिलदारगंज निवासी धर्मेंद्र सोनकर पुत्र स्वर्गीय जुगुन, उम्र करीब 28 वर्ष बताया गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। और जैसे ही उन्होंने क्षत विक्षत शव देखा, चीख-पुकार मच गई। मृतक अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गया है, जिन्हें शायद यह भी पता नहीं होगा कि उनके पिता के साथ क्या हो गया। वहीं जवान बेटे की मौत से मां का निकली चीख जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार धर्मेंद्र के पिता की करीब 25 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। ऐसे में मां बेटे और उसके बच्चों के सहारे ही जीवन यापन कर रही थी। धर्मेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था जो ड्राइवरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था।


परिजनों ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि करीब तीन माह पहले घर में पूजा के दौरान गांव के ही राहुल पासी पुत्र फूलचंद से मृतक के साले शनि का मामूली विवाद हो गया था। उस समय बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था, लेकिन तभी से मन में रंजिश बनी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि उस दौरान कुछ लोग घर पर चढ़ आए थे और जान से मारने की धमकी देते हुए छह माह में देख लेने की बात कही थी उस दौरान राहुल के साथ में बाहरी कई लोग भी साथ में आए थे परिजनों का मानना है कि उसी रंजिश का नतीजा यह निर्मम हत्या है।
घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला जांच का विषय बना हुआ है। घटना के बाद से परिवार में मातम और दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट-विपिन दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने