माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए 43 पार्किंग, हर मार्ग पर अलग-अलग होंगे पशु चिन्ह
प्रयागराज। माघ मेला-2026 के दौरान देश-प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इसी क्रम में मेला क्षेत्र एवं उससे जुड़े प्रमुख सड़क मार्गों पर कुल 43 पार्किंग स्थल विकसित किए गए हैं। इन पार्किंग स्थलों की पहचान को सरल, आकर्षक और भ्रम-रहित बनाने के लिए प्रत्येक पार्किंग स्थल को विविध जीव-जंतुओं के विशिष्ट चिन्हों से चिह्नित किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपनी पार्किंग को पहचान सकें।
प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जौनपुर मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल 4 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें पूरे सूरदास पार्किंग पर कंगारू, चीनी मिल पार्किंग पर शेर, ओल्ड जीटी कछार पर बारासिंघा तथा सरस्वती पार्किंग पर चीते का चिन्ह अंकित रहेगा। वहीं रीवा मार्ग पर 5 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जिनमें गजिया ग्राम पार्किंग पर कौआ, नवप्रयागम-01 पर चील तथा नवप्रयागम-02 पर ऑस्ट्रिच का चिन्ह दर्शाया जाएगा।
इसी प्रकार वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 6 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें त्रिवेणीपुरम पूरब पर ऊँट, त्रिवेणीपुरम पश्चिम पर घोड़ा तथा छतनाग पार्किंग पर भेड़ का निशान रहेगा। मिर्जापुर मार्ग पर 3 पार्किंग स्थलों का निर्माण किया गया है, जहां डीपीएस कछार पर मुर्गा, देवरख उपहार पर बतख तथा ओमेक्स पार्किंग पर कबूतर का चिन्ह अंकित होगा।
सबसे अधिक 18 पार्किंग स्थल कानपुर मार्ग पर बनाए गए हैं, जिनमें जॉर्जटाउन एसोसिएशन पार्किंग पर बगुला, सीएमपी पार्किंग पर गिलहरी तथा केपी कॉलेज पार्किंग पर गैंडे का चिन्ह प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं लखनऊ मार्ग पर 7 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है, जिनमें कर्नलगंज इंटर कॉलेज पर चमगादड़, छोटा भगाड़ा पर पेंग्विन तथा बख्शी बाँध पार्किंग पर स्नेल का चिन्ह अंकित रहेगा।
प्रशासन का मानना है कि पशु-पक्षियों के चिन्हों से युक्त यह अभिनव व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए न केवल सुविधाजनक होगी, बल्कि यातायात नियंत्रण और पार्किंग प्रबंधन को भी अधिक प्रभावी बनाएगी। अन्य सभी पार्किंग स्थलों के चिन्हों का विस्तृत विवरण संलग्न पीडीएफ में उपलब्ध कराया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें