पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में थानों में चला व्यापक स्वच्छता अभियान
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में रविवार को जनपद कौशाम्बी के समस्त थानों, पुलिस चौकियों एवं पुलिस कार्यालयों में एक व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस परिसरों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित बनाते हुए स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश देना रहा।
स्वच्छता अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए थाना परिसरों, कार्यालय भवनों, अभिलेख कक्षों, शस्त्रागार, मालखानों, हवालात, आवासीय परिसरों, शौचालयों तथा अन्य सार्वजनिक उपयोग के स्थलों की गहन साफ-सफाई की। पुलिसकर्मियों द्वारा श्रमदान कर जमा कूड़ा-करकट, अनुपयोगी सामग्री एवं गंदगी को हटाया गया तथा उसका समुचित निस्तारण सुनिश्चित किया गया। इससे न केवल परिसर स्वच्छ हुआ, बल्कि कार्यस्थल का वातावरण भी अधिक व्यवस्थित और सकारात्मक बना।
अभियान के दौरान “स्वच्छता ही सेवा” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए पुलिसकर्मियों ने स्वच्छ वातावरण में कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही यह संदेश भी दिया गया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है, जिसे जीवन शैली का हिस्सा बनाना आवश्यक है। पुलिसकर्मियों ने आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाना एवं कार्यालय परिसरों की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण न केवल कार्यक्षमता को बढ़ाता है, बल्कि आम नागरिकों में पुलिस की सकारात्मक छवि भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह स्वच्छता अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा तथा इसकी सतत निगरानी की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 9648518828
एक टिप्पणी भेजें