पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने चरवा व पिपरी लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
जनपद कौशांबी में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चरवा एवं थाना पिपरी क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के बाद पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल भी हुआ है।
आपको बता दें थाना चरवा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 16 दिसंबर को शिवप्रयाग गार्डन के पास सुबह के समय दोपहिया वाहन सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें नकद 5000 रुपये और मोबाइल फोन छीना गया था। इसी दिन थाना पिपरी क्षेत्र में भी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा दो अलग-अलग लूट की घटनाएं कारित की गई थीं। लगातार हो रही इन वारदातों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शीघ्र खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया।
पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास से साक्ष्य संकलन किया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, सर्विलांस की मदद ली गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में दिनांक 22 दिसंबर सोमवार की भोर में चौकी प्रभारी चायल कस्बा मनौरी में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांच संदिग्ध व्यक्ति तेज गति से चेकिंग से बचते हुए चायल की ओर भाग रहे हैं।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पिपरी और एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके की ओर रवाना हुए। पुलिस को देखते ही संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार वापस मुड़कर भागने लगे। तो पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया और थाना चरवा पुलिस को भी वायरलेस के माध्यम से अवगत कराया गया। तत्पश्चात गुंगवा का बाग के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार पांचों बदमाशों को घेर लिया गया।
और घेराबंदी के दौरान एक बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा, जब कि चार बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया गया। भाग रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1) सचिन पुत्र राम बहादुर निवासी रतगहाँ थाना चरवा कौशांबी 2) सोनू उर्फ अभिषेक कुमार पुत्र कमलेश पासी निवासी भागलपुर मुडेरा धूमनगंज प्रयागराज 3) सुजल उर्फ श्रेयजल भारतीया पुत्र कमलेश भारतीया निवासी चकिया प्रयागराज 4) अंकित पासी पुत्र सुरेंद्र पासी निवासी चकिया प्रयागराज ( मुठभेड़ मे घायल) 5) बाबू राइडर उर्फ ओमी पासी पुत्र झुलूर पासी निवासी चकिया प्रयागराज बताया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिलें, 11 मोबाइल फोन, 5200 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। साथ ही अभियुक्त सद्दाम की निशानदेही पर एक कैमरा व स्टैंड भी बरामद किया गया।
पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व, सटीक रणनीति और स्पष्ट दिशा-निर्देशों का परिणाम मानी जा रही है। एसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने और टीमवर्क को बढ़ावा देने से ही यह बड़ी सफलता संभव हो सकी। पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
फिलहाल पुलिस सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है और अन्य आपराधिक कड़ियों की भी गहन जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर (विश्व सहारा हिंदी दैनिक) व Bharat TV Gramin 9648518828, 9454139866
एक टिप्पणी भेजें