समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, अनाथ बच्चों को योजनाओं का संबल देने के निर्देश
कौशाम्बी। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने प्रशासनिक संवेदनशीलता का दिया परिचय, खबर सामने आते ही उन्होंने बमरौली निवासी अनाथ बच्चों सूरज, शबनम और रिंकू को कार्यालय कक्ष में बुलाकर उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। जिलाधिकारी ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद करेगा और भविष्य में किसी भी समस्या के लिए वे बिना संकोच सीधे प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।
मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला को बड़े बेटे सूरज का बैंक खाता खुलवाने तथा अंत्योदय कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत आवेदन कराकर शीघ्र लाभ दिलाने को कहा। इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन अधिकारी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कराते हुए बच्चों को जल्द से जल्द आच्छादित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आकाश सिंह को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन कराकर नियमानुसार लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि बच्चों का पात्र गृहस्थी कार्ड पहले से बना हुआ है तथा उन्हें आवास योजना का लाभ भी मिल चुका है।
ब्यूरो रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें