आर.आर.सी. सेंटरों का औचक सत्यापन, 16 ग्राम पंचायतों में संचालन बंद

आर.आर.सी. सेंटरों का औचक सत्यापन, 16 ग्राम पंचायतों में संचालन बंद

             निष्क्रिय दिखाई पड़ रहा
 
कौशांबी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित आर.आर.सी. (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) के संचालन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए व्यापक स्तर पर औचक सत्यापन कराया गया। जनपद की 451 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 440 ग्राम पंचायतों में आर.आर.सी. सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। शासन की प्राथमिकता के अनुरूप इन सभी केंद्रों का नियमित संचालन अत्यंत आवश्यक माना गया है। पर ज्यादा तक आर.आर.आर.सी. कागजों में चालू दिखाकर बड़ा खेल भी किया जा रहा है। वैसे सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट का वैज्ञानिक ढंग से प्रबंधन करना है। इसके तहत घर-घर से कचरा कूड़ा गाड़ी के माध्यम से एकत्र कर आर.आर.सी. सेंटर तक पहुंचाया जाता है, जहां उसका पृथक्करण, निस्तारण एवं वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जाती है। इससे न केवल गांवों की स्वच्छता बनी रहती है, बल्कि ग्राम पंचायतें कचरा एवं वर्मी खाद के विक्रय से आय भी अर्जित कर सकती हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 45 अधिकारियों की टीम गठित कर 135 आर.आर.सी. सेंटरों का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित चेकलिस्ट के आधार पर सत्यापन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। सत्यापन के उपरांत प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 135 ग्राम पंचायतों में से 119 आर.आर.सी. सेंटर संचालित पाए गए, जबकि 16 ग्राम पंचायतों में आर.आर.सी. सेंटर संचालित नहीं मिले।
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि 36 ग्राम पंचायतों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर उसका विक्रय किया जा रहा है। 135 ग्राम पंचायतों में आर.आर.सी. सेंटर के संचालन से कुल 1,56,800 रुपये की आय अर्जित की गई है, जो स्वच्छता से आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।
सत्यापन के दौरान विकास खंड मंझनपुर की ग्राम पंचायत तियरा जमालपुर, गुलामीपुर, थम्बा अलावलपुर तथा विकास खंड मूरतगंज की ग्राम पंचायत शोभना में आर.आर.सी. सेंटर बंद पाए गए। जिन ग्राम पंचायतों में सत्यापन के समय संचालन में लापरवाही पाई गई है, वहां के ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर आर.आर.सी. सेंटर का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आर.आर.सी. सेंटरों का नियमित एवं प्रभावी संचालन अनिवार्य है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 9648518828
 

Post a Comment

और नया पुराने