सफाई कर्मी नदारत, जिम्मेदारों की लापरवाही से मखऊपुर गांव में गंदगी का अंबार
नालियां चोंक से गंदगी
खबर जनपद कौशांबी । नेवादा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मखऊपुर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। गांव में तैनात सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति के चलते जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नालियां चोक पड़ी हैं, सड़कों और गलियों में कूड़ा फैला है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करीब 3000 से अधिक की आबादी वाले इस गांव में कागजों पर दो सफाई कर्मियों की तैनाती दर्शाई गई है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि एक भी सफाई कर्मचारी नियमित रूप से गांव में नजर नहीं आता। ग्रामीणों का कहना है कि कई-कई दिनों तक गांव में झाड़ू नहीं लगती, नालियों की सफाई नहीं होती और कूड़े का उठान पूरी तरह ठप है। परिणामस्वरूप गांव में बदबू फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
नाली से ऊपर बह रहे गंदे पानी से बचकर निकलती महिला
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी इस समस्या की शिकायत ग्राम पंचायत या संबंधित अधिकारियों से की जाती है तो केवल आश्वासन देकर मामला टाल दिया जाता है। कहा जाता है कि “सफाई करवा दी जाएगी”, लेकिन हकीकत में स्थिति जस की तस बनी रहती है। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गांव में एक सफाई कर्मचारी संतोष यादव के नाम से दर्ज है, जिनकी जॉइनिंग सालों पहले दिखाई जाती है, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि उन्हें आज तक गांव में सफाई करते हुए किसी ने नहीं देखा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सफाई कर्मियों का वेतन किस आधार पर जारी किया जा रहा है और जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे क्यों बैठे हैं।
गांव की नालियों में जमा गंदा पानी मच्छरों के पनपने का कारण बन रहा है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो गांव में बीमारी फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग की है कि ग्राम सभा मखऊपुर में तैनात सफाई कर्मियों की वास्तविक स्थिति की जांच कराई जाए। जो कर्मचारी ड्यूटी से नदारद हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो और गांव में नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को गंदगी और बीमारियों से निजात मिल सके।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर
9648518828, 9454139866
एक टिप्पणी भेजें