तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे, भाई-बहन

तेज रफ्तार बाइक कार से टकराई, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे, भाई-बहन 


खबर जनपद कौशांबी के पिपरी थाना से चंद कदम दूरी पर मखऊपुर में बाइक सवार तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मखऊपुर गांव स्थित अतर की चक्की के पास, पिपरी थाने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन सामने से आ रही चार पहिया कार से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीर सहम गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और बाइक सवार भाई-बहन बाल-बाल बच गए।



प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक सौरभ सरोज पुत्र स्वर्गीय कालिदास, निवासी चकिया, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। वह अपनी बहन को लेकर मंझनपुर बहन के यहां गया हुआ था और वहां से वापस लौट रहा था। बताया गया लोगों की माने तो बाइक की रफ्तार तेज थी और जैसे ही वह मखऊपुर गांव के पास अतर की चक्की के नजदीक पहुंचा, अचानक सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

कार चालक राकेश सिंह पुत्र प्रभु सिंह, निवासी कादिरपुर, थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी सिफ्ट कार संख्या UP 70 GW 2318 से प्रयागराज से अपने गांव तेरहवीं जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक राकेश सिंह दुर्गापुर क्षेत्र में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक अपनी साइड से सामान्य गति में आ रहे थे, जबकि बाइक सवार की लापरवाही हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।



टक्कर के चलते कार का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। हादसे में बाइक पर सवार युवक और उसकी बहन को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को संभाला घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पलिस मामूली चोटिल हुए भाई-बहन को अस्पताल भेजने की कोशिश पर जाने से इनकार कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट से कौशांबी तक बन रही फोरलेन सड़क में बनी पुलिया के नीचे मिट्टी बैठ जाने से सड़क दब गई जिसके कारण यह हादसा हो रहा है अभी एक सप्ताह पहले एक और बड़ा हादसा आमने-सामने दो बाइक सवारों में जोरदार टक्कर हुई थी और गंभीर रूप से घायल थे जिसको आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया था उसके बावजूद पुलिया के हुए गड्ढे को नहीं सुधरवाया गया।

जिसकी वजह से आज फिर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया लोगों ने  सड़क के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी बढ़ाये जाने की मांग करते हुए पुलिया के पास बने गड्ढे को तत्काल नहीं बनवाया गया तो इससे भी बड़ा हदसा हो सकता है।

रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 9648518828,9454139866

Post a Comment

और नया पुराने