भाजपा युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं
यूपी। लखनऊ-उन्नाव सीमा पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल के महामंत्री हैप्पी राजपूत (26 वर्ष) की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्तजानगर सोनी गांव निवासी हैप्पी राजपूत सोमवार सुबह अपने साथियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो से लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी लखनऊ-उन्नाव बॉर्डर स्थित लाला खेड़ा चौराहे के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और वाहन में सवार युवक अंदर ही फंस गए। स्कॉर्पियो में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से हैप्पी राजपूत, अनुराग राजपूत और सत्येंद्र राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालकर पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हैप्पी राजपूत को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनुराग और सत्येंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हैप्पी राजपूत की मौत से उनके गांव और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि हैप्पी मोबाइल की दुकान चलाते थे और भाजपा में सक्रिय रहते हुए बिछिया ब्लॉक, उन्नाव से युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री थे। परिजनों ने बताया कि 8 फरवरी को उनकी सगाई उन्नाव की एक युवती से होनी थी। और 26 अप्रैल को शादी तय थी। शादी की तैयारियों को लेकर पूरा परिवार बेहद खुश था, लेकिन एक हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं।
परिजनों को कहना है कि कोरोना के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई थी। परिवार अभी इससे ऊबर भी नहीं पाया था कि इकलौता बचा बेटा हैप्पी कि अब सड़क हादसे में मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद मां शांति और पिता डॉ. विजय राजपूत पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने शोक की लहर है।
एक टिप्पणी भेजें