भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम चायल को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन(अराजनैतिक) ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम चायल को सौंपा ज्ञापन
जनपद कौशांबी के चायल तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के तत्वावधान में किसानों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक के उपरांत तहसील अध्यक्ष बृजेश तिवारी की अगुवाई में किसान प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी चायल को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसडीएम चायल के मौजूद न होने पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया जिसमें किसानों ने अपनी समस्याओं को गंभीर बताते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

ज्ञापन में पहली प्रमुख मांग प्रयागराज से चायल होते हुए मंझनपुर, कौशांबी तक अतिरिक्त बसों के संचालन से संबंधित है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में सुबह लगभग 5 बजे एक ही बस चायल पहुंचती है, जिसके बाद दिनभर इस मार्ग पर कोई नियमित बस सेवा उपलब्ध नहीं है। बसों का संचालन न होने के कारण तहसील के कर्मचारियों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों ने मांग की कि जनहित को देखते हुए इस मार्ग पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं, जिससे लोगों को राहत मिल सके।

दूसरी मांग चायल तहसील परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से जुड़ी हुई है। किसानों ने कहा कि वर्तमान में एसबीआई शाखा में ट्रेजरी चालान जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके कारण किसानों और आमजन को लगभग 32 किलोमीटर दूर मंझनपुर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। उन्होंने बताया कि पूर्व में चायल तहसील में ही ट्रेजरी चालान जमा किया जाता था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। किसानों ने मांग की कि जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए इस व्यवस्था को पुनः बहाल किया जाए।

तीसरी मांग चायल तहसील मार्ग से चौराडीह होते हुए चरवा तक की सड़क व्यवस्था से संबंधित है। किसानों ने बताया कि इस मार्ग पर सड़क के किनारे पशुओं को बांध दिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है। कई बार लोग इन पशुओं के कारण गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। इसके साथ ही सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। किसानों ने मांग की कि सड़क किनारे बंधे पशुओं को हटवाया जाए और सड़क की मरम्मत कर गड्ढों को तत्काल भरा जाए।

ज्ञापन सौंपते समय एसडीएम चायल ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान कार्यकर्ता एवं भाकियू (अराजनैतिक) के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/दीपू दिवाकर 9648518828

Post a Comment

और नया पुराने