गौशालाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, सीसीटीवी व व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश
प्रयागराज। 9 जनवरी 2026 जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में निराश्रित गोवंश से संबंधित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि गौशालाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी गौशालाओं में निराश्रित गोवंश के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित पशु चिकित्साधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करने के लिए कहा। साथ ही निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं भी कोई कमी पाई जाती है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए।
वहीं उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा-चारा, हरा चारा, स्वच्छ पेयजल एवं पशुओं के पोषण की मानक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश की देखभाल शासन की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने गौशालाओं में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित क्रियाशीलता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, वहां तत्काल कैमरे लगवाए जाएं ताकि व्यवस्थाओं की निगरानी बेहतर ढंग से की जा सके और पारदर्शिता बनी रहे।
ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी गौआश्रय स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि गोवंश को ठंड से बचाने के लिए सेड के चारों ओर तिरपाल की उचित व्यवस्था की जाए तथा आवश्यकता अनुसार अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस समय अत्यधिक ठंड पड़ रही है, ऐसे में गोवंश की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि है।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि गोआश्रय पोर्टल पर प्रतिदिन की गतिविधियों को नियमित रूप से अपडेट किया जाए, ताकि शासन स्तर पर भी व्यवस्थाओं की सही जानकारी उपलब्ध हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जनपद की सभी गौशालाओं में निराश्रित गोवंश को सुरक्षित, स्वच्छ एवं मानक सुविधाएं मिल सके।
रिपोर्ट चीफ एडिटर- राकेश दिवाकर/अभिषेक चौधरी 9648518828,9454139866
एक टिप्पणी भेजें